South Actress Nayantara: नयनतारा को तमिल सिनेमा में ‘लेडी सुपरस्टार’ के नाम से जाना जाता है. वो साउथ सिनेमा की सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस भी हैं.
नयनतारा का जन्म कब हुआ था?
नयनतारा का जन्म केरल के तिरुवल्ला में 18 नवंबर, 1984 को हुआ था. नयनतारा एक ईसाई परिवार से थीं. लेकिन बाद में उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया.

दक्षिण भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री का पूरा नाम क्या है?
नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन था.
नयनतारा का परिवार: नयनतारा के पिता सेना में थे.
नयनतारा की पढाई:
नयनतारा का फ़िल्मी करियर | South Actress Nayantara Filmi Career:
नयनतारा ने साल 2003 में कॉलेज में पढ़ाई के दौरान डायरेक्टर सथ्यन अन्थिक्कड से मिलीं और अन्थिक्कड ने नयनतारा को एक मलयालम फिल्म ‘मनासिनकारे‘ में काम दिया. उस वक्त वो महज़ 19 साल की थीं.
दो साल बाद नयनतारा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी नज़र आने लगीं. मशहूर होने के बाद वो कन्नड़ फिल्मों में भी दिखीं.
दक्षिण भारत सिनेमा की हीरोइन नयनतारा खुद से बड़ी उम्र के हीरो के साथ काम करने के लिए जानी जाती थीं.
नयनतारा खुद से बड़ी उम्र के हीरो के साथ काम | South Actress Nayantara Work with Older Hero:
अपनी पहली फिल्म में नयनतारा ने जयराम के साथ काम किया. जबकि फिल्म चंद्रमुखी में वो रजनीकांत के साथ दिखीं. इसके साथ ही उन्होंने एक्टर सरथ कुमार, मोहनलाल और ममूटी के साथ काम किया.
नयनतारा के प्रेम सम्बन्ध और बॉयफ्रेंड | South Actress Nayantara Affair/Boyfriend:
बात साल 2010 की है. कोरियोग्राफर और एक्टर प्रभुदेवा और नयनतारा के बीच रिश्ते को लेकर फिल्मी जगत में बातें होने लगी थीं. प्रभुदेवा शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता भी. कोर्ट में चली लड़ाई के बाद जुलाई 2011 में उनका तलाक हो गया.
नयनतारा का हिन्दू धर्म अपनाना | South Actress Nayantara converted to Hinduism:
7 अगस्त, 2011 में नयनतारा ने हिंदू धर्म अपना लिया. अब उनका स्क्रीन नाम नयनतारा उनका आधिकारिक नाम भी बन गया. ऐसा कहते हैं कि उन्होंने ये फैसला प्रभुदेवा के लिए लिया था.
नयनतारा का सिनेमे से ब्रेक और फिर आसपास लौटना | South Actress Nayantara Break from Movie and Re-entry:
सफलता पाने के बाद में नयनतारा ने कुछ वक्त के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया.
नयनतारा की शादी | Nayantara Marriage:
उन्होंने जब 2022 में विग्नेश शिवा से शादी की, तब कहा था कि उनकी शादी की ड्रेस ईसाई और हिंदू दोनों ही धर्मों को रिप्रेज़ेंट कर रही है.
नयनतारा का फिल्मो में आगमन | Bollywood Entry:
फिर 2023 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. वो जवान फिल्म में एक्टर शाहरुख खान के साथ दिखीं.
नयनतारा का विवाद : Controversy
विवाद तब शुरू हुआ जब नयनतारा को लेकर नेटफ्लिक्स पर आई एक डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ. डॉक्यूमेंट्री 18 नवंबर को रिलीज़ हुई है.
इस ट्रेलर में 3 सेकंड का जो वीडियो दिखा, वो फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ की शूटिंग के दौरान बनाया गया था.
फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष थे. डॉक्यूमेंट्री में बिना इजाज़त इस वीडियो का इस्तेमाल होने की वजह से नयनतारा को नोटिस जारी किया गया है.
हालांकि धनुष की तरफ से नयनतारा के आरोपों, वीडियो या नोटिस को लेकर सीधे कोई बयान नहीं दिया गया. लेकिन धनुष के वकील अरुण ने उनका मत नोटिस में ज़ाहिर कर दिया है.
नोटिस में लिखा है, “नयनतारा ने इस बात को नहीं नकारा कि नानुम राउडी धान के राइट्स वंडरबार प्रोडकशंस के पास हैं. ऐसे में ये साफ है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान बनाए गए उस वीडियो फुटेज पर भी धनुष का ही अधिकार है.”
Read More: